हरिद्वार, सितम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में रोजाना जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह राजलोक कॉलोनी में तीन जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। कॉलोनी में एक घर के मेन गेट को हाथियों ने तोड़ दिया और कई घरों के बाहर लगे पेड़ पौधों को भी उजाड़ दिया। इसके साथ तीन स्कूली बच्चे से भी अचानक से हाथियों के सामने आ गए। गनीमत रही कि तीनों बच्चे स्कूटी पर सवार थे, तीनों समय रहते हाथियों के सामने से गुजर गए और एक बड़ी घटना टल गई। हाथियों के बार बार घुसने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...