लातेहार, नवम्बर 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र के मारंगलोर्इया गांव में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाकर ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। देर रात गांव में घुसे हाथियों ने कई किसानों के घरों एवं खलिहानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। खलिहान में रखी धान की फसल और अनाज को रौंदते हुए हाथियों ने किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया। भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने बताया कि मारंगलोर्इया गांव के गोपी उरांव, करण उरांव, जयराम उरांव, देवराज उरांव, जीवन कुजूर, सुरम उरांव, अशोक उरांव, निर्मल उरांव और माधव महतो के घरों तथा खलिहान में रखे धान-अनाज को हाथियों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। प्रभावित परिवारों को हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के अचानक हमले से रातभर अफरा-तफरी की स्थि...