लातेहार, जुलाई 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पाज मचाया। वहीं हाथियों ने एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार एक दर्जन की संख्या में आए हाथियों ने झाबर पंचायत के कुशी टोला में तीन ग्रामीण बनवारी उरांव,सोनू उरांव एवं चरवा उरांव व भगया पंचायत के शंकर उरांव, दीपक उरांव, बल्कू उरांव, नंदू उरांव, सोमरा मुंडा, पल्लू मुंडा, देवनंद उरांव, झलकू मुंडा, मकलू मुंडा, शिव शंकर यादव, दुखन गंझू, प्रदीप गंझू, लखन गंझू, सुधु गंझू एवं जीतन गंझू समेत कई अन्य ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाते हुए घर में रखे अनाज को चट कर दिया । वहीं घरेलु सामानों को रौंद कर बर्बाद कर दिया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी के झुंड को गांव से दूर भेजा और घटना की सूचना वन वि...