गिरडीह, नवम्बर 23 -- सियाटांड़ , प्रतिनिधि। नवडीहा ओपी क्षेत्र के बनबिशनपुरा गांव में शनिवार को हाथी ने किसान जागो महतो उर्फ़ जगदेव वर्मा (55 वर्ष) को पटक कर मार डाला। वहीं बगल के गांव भीमाटांड़ के प्राइवेट शिक्षक भीमलाल यादव (33 वर्ष) का भागने के क्रम में बायां हाथ टूट गया। घटना पूर्वाह्न 11.30 बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग को बेहराडीह के पास जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोगों ने मृतक के पुत्र को 25 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया और चार लाख की राशि आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद देने की बात कही गई। इसके बाद सड़क जाम को हटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान सियाटांड़ मुखिया महेंद्र वर्मा काफी सक्रिय दिखे और परिजनों को मुआवजा दिलाने में सहयो...