रामगढ़, जुलाई 1 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है। हाथी खेतों में लगी मक्का व हरि सब्जियों की फसल को खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर रहे हैं। बीती रात हाथियों ने रकुवा पंचायत के लिपीया गांव सैनिक मरांडी व अन्य कई ग्रामीणों खेत में लगे मक्का की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया। इससे ग्रामीणों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने बताया कि वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है और न ही नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाता है। इधर सूचना पर पूर्व मुखिया सुरेश रजक मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन किया और वन विभाग से पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...