जमशेदपुर, जनवरी 29 -- जमशेदपुर अरविन्द सिंह हाथियों को रेल लाइन तक आने से रोकने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल डिवाइस की मदद लेगा। दक्षिण पूर्व जोन से हाथियों की सुरक्षा के लिए 16 करोड़ से इंस्ट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम लगाने का आदेश हुआ है। बताया जाता है कि डिवाइस हाथियों की ट्रैकिंग करेगा। लाइन की सौ मीटर की परिधि में हाथियों के आने पर डिवाइस से आवाज निकलेगी, जिससे हाथी लाइन पर आने का साहस नहीं करेंगे। दूसरी ओर, हाथियों के लाइन के करीब आने पर कंट्रोल रूम में अलार्म बजने लगेगा। इससे रेलकर्मी सतर्क हो जाएंगे और हाथियों को विभिन्न उपाय कर लाइन से दूर कर देंगे। दरअसल, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेन से कटकर छह साल में 28 हाथियों व उसके बच्चों की मौत हो चुकी है। रेलवे का मानना है कि डिवाइस के माध्यम हाथियों को लाइन पर आने से रोककर मौत को रोकने में मदद मि...