रामगढ़, दिसम्बर 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। लइयो निवासी सुनील मिश्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर झारखंड राज्य के रामगढ़ एवं बोकारो जिला में हाथियों का उत्पात के संबंध में शुक्रवार को आवेदन दिया था। पत्र में सुनिल ने कहा है कि 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक हाथियों ने क्षेत्र में छह व्यक्तियों को कुचलकर मार डाला और सैकड़ो एकड़ में लगे फसल और साग सब्जी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई ग्रुप में हाथी रियासी इलाके में विचरण कर रहे हैं। इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि हाथियों के कॉरिडोर में छेड़ छाड़ हुई है। जिस कारण हाथी अपने झुंड से बिछड़ गए हैं उग्र होकर मनुष्यों पर हमला कर रहे हैं। इन दो जिलों के नागरिक काफी भयभीत हैं। कहीं भी कोई भी कार्य करने डर से नहीं निकल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि उनके कॉरिडोर को छेड़ छ...