लखनऊ, अक्टूबर 13 -- हाथियों को दुधवा जंगल के बीच से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से अब इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आईटीएस) बचाएगा। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित होगा। इन्हें दुधवा रेलवे ट्रैक पर हाथियों के घूमने वाले क्षेत्रों में लगाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से यह लगवाया जाएगा। आईटीएस मूल रूप से प्रेशर-वेव्स पर कार्य करेगा। इसके साथ ऑप्टिकल फाइबर केबल और एआई एल्गोरिदम का भी सपोर्ट रहेगा है, जो कि प्रेशर-वेव्स को महसूस करके हाथियों के पैरों की कंपन को महसूस कर लेगा। उसके बाद ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से नजदीकी स्टेशन मास्टर और सेंट्रल ट्रेन कंट्रोल रूम को सिग्नल भेजेगा। सिग्नल मिलते ही कंट्रोल रूम उधर से गुजर रही ट्रेन के चालक और गार्ड को सूचित कर देगा। ताकि, वह अपनी ट्रेन की रफ्तार धीमी कर लें या फिर हाथियों के गु...