रिषिकेष, नवम्बर 3 -- डोईवाला के दूधली में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। शिविर में 47 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। सोमवार को दूधली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुउद्देशीय शिविर ग्रामीणों के लिए अधिक लाभकारी होते हैं, क्योंकि इनमें उनकी समस्याओं का तत्काल निदान हो जाता है। शिविर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। जिसमें क्षेत्रवासियों ने वनों से बरसात के पानी के कारण होने वाले जलभराव की समस्या के निदान, कैंपा योजना के तहत किशनपुर ग्रांट में नहरों का निर्माण करवाने, हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए गड्ढे खोदने सहित बिजली, पानी, सड़क संबंधित समस्याएं र...