कोडरमा, अप्रैल 3 -- कोडरमा, संवाददाता । जिले के अलग -अलग इलाकों में पिछले कई दिनों से हाथियों की झुंड खासकर फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले 21 मार्च की रात कोडरमा थाना अंतर्गत ताराघाटी में हाथियों ने जमकर तांडव मचाया और इस दौरान करीब 14 अधिक लोगों के मिट्टी के बने घरों को तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। हााथियों की झुंड ने जयनगर और मरकच्चो प्रखंड में भी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। मरकच्चो प्रखंड मे हाथियों की झुंड से हर वर्ष किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। हाथी हर वर्ष आकर फसलों को खाने के साथ उसे रौंद कर नष्ट भी कर देता है। जबकि एक सप्ताह पहले जयनगर पंखंड के नावाडीह,चदारा पीपराडीह,पांडु आदि इलाकों में फसलों किया है। इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। हाथियों के उत्पात से किसानों का कृषि कार्य से मोहभंग होता जा र...