गढ़वा, सितम्बर 23 -- मेराल, प्रतिनिधि। हाथियों के हमले में जान बचाकर भागने में सफल रहे पांच लोगों को उनके साथ जा रहे 25 वर्षीय युवक रमेश परहिया की मौत की जानकारी 12 घंटे बाद मिली। रमेश और गांव के पांच अन्य लोगों पर हाथियों के झुंड ने रविवार शाम करीब छह बजे बहेरवा गांव में रहने वालों के लिए राशन लेकर जाने के क्रम में हमला कर दिया। दो महिला सहित पांच लोग तो वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहे जबकि रमेश वहीं हाथियों से बचने के लिए झाड़ी में छूप गया था। बाद में हाथियों ने उसे खोजकर झाड़ी में ही रमेश को दबोचकर कुचलकर मार डाला। हाथियों के हमले में जान बचाकर भागने वाले पांचों लोग नारायण परहिया व उसकी पत्नी लाल मुनी देवी, टुनू परहिया, बिरझू परिया और उसकी पत्नी कुंती देवी बानाजांघ गांव के रूसियाटांड़ टोला में ठहर कर पूरी रात दहशत में गुजारा। सुबह ह...