जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर। हाथियों के संरक्षण और उनके प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन विभाग और टाटा जू की ओर से 5 अक्टूबर को विशेष मैराथन "रन फॉर गजराज" का आयोजन किया जाएगा। सोनारी स्थित वन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि यह पहल केवल खेल आयोजन नहीं बल्कि मानव और वन्यजीवों के सहअस्तित्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मैराथन 16 किलोमीटर की होगी, जिसकी शुरुआत शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान से होगी। प्रतिभागी मकुलाकोचा, कदमझोर और तुलीन होते हुए वापस शहरबेड़ा लौटेंगे। लगभग 4,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रहेगा और सभी धावकों को टी-शर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे-पहले स्थान पर 31 हजार, दूसरे पर 21 हजार, तीसरे को 11 हजार जबकि...