रांची, जुलाई 28 -- चान्हो, प्रतिनिधि। झामुमो प्रखंड प्रमुख संयोजक मकबूल अहमद आज़ाद ने सोमवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी, रांची को पत्र भेजकर हाथियों के उत्पात की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि पतरातू पंचायत के राजस्व ग्राम चारा में हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। साथ ही बेतलंगी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की चहारदीवारी तोड़ दी। आजाद ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि संबंधित विभाग तत्काल प्रभाव से इन घटनाओं की जांच कराते हुए प्रभावित ग्रामीणों को उचित मुआवजा दे और कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी पुनर्निर्माण हेतु राशि आवंटित कर जल्द काम शुरू कराया जाए। उन्होंने मांग की है कि हाथियों से बार-बार प्रभावित हो रहे क्षेत्रों को चिह्नित कर एलीफैंट कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की प...