चाईबासा, अगस्त 20 -- जंगल क्षेत्रों में हाथियों की लगातार आवाजाही को ध्यान में रखते हुए चाईबासा वन प्रमंडल ने हाथियों के कॉरिडोर में आने वाले गांवों के लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग की ओर से नोवामुंडी और हाटगामहरिया प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।वन रक्षकों की टीम गांव-गांव जाकर लोगों से अपील कर रही है कि वे हाथियों को किसी भी प्रकार से परेशान न करें और उन्हें उनके प्राकृतिक मार्ग से गुजरने दें। विभाग का मानना है कि यदि हाथियों को रास्ते में बाधा पहुंचाई जाती है या उन्हें उकसाया जाता है, तो वे उग्र हो सकते हैं, जिससे गंभीर घटनाएं घट सकती हैं।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हाथियों और इंसानों के बीच टकराव की संभावना को कम किया जा सके। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि हाथी यदि बिना...