चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा ।चाईबासा वन प्रमंडल के रो-रो वन परिक्षेत्र के माईलपी तथा अन्जद बेड़ा मे 10 से 12 हाथियों के झुंड के मूवमेंट की सूचना मिलने पर वन विभाग के वन कर्मियों ने इन दोनों गांव के ग्रामीणों को हाथियों के इस परिभ्रमण को लेकर अलर्ट किया है। साथ ही वन विभाग वनकर्मी भी इन गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया। तथा ग्रामीणों के बीच टॉर्च और पटाखों का वितरण किया गया। वितरण के क्रम में गांव के ग्रामीणों को हाथियों के आने पर उन्हें परेशान नहीं करने आने की सूचना मिलने के पूर्व ही पटाखे को छोड़कर हाथियों के मार्ग को बदलने के लिए विवस करने सहित और बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस मौके पर वनकर्मी राजकुमार नायक ने ग्रामीणों को बताया कि हाथी यदि ग्रामीणों के फसल को बर्बाद करते हैं तो उसे आप परेशान न हो क्योंकि फसल का मुआवजा सरक...