पीलीभीत, फरवरी 14 -- पीटीआर के जंगल में मौजूद हाथियों का दल रात के वक्त खेतों में पहुंच रहा है। उन्होंने कई किसानों की गेहूं की फसल को पैरों से रौंदकर नुकसान पहुंचाया। सुबह खेत पर पहुंचे किसान फसल की बर्बादी देख परेशान हो गए। बताते हैं कि हाथियों का दल माला और दियूरिया रेंज के जंगल में मौजूद हैं। हालांकि वन विभाग की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। हाथियों के आबादी क्षेत्र में पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। नेपाल की शुक्लाफांटा सेंचुरी से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दाखिल हुए हाथियों का दल वापस नहीं लौट रहा है। इस दल में दो हाथी बताए जा रहे हैं। शुरूआत में तो हाथी पीटीआर की बराही रेंज में कई दिन तक डेरा डाले रहे। उन्होंने बराही बीट के जंगल से बाहर निकलने के प्रयास में करीब 60 मीटर फेंसिंग तोड़ने के साथ किसान कुलवंत सिंह व शौकीन सि...