सिमडेगा, नवम्बर 16 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरस लोंगरी पहाड़ टोली गांव में हाथियों के झूंड ने खेतो में लगे फसलो को रौंद दिया। बताया गया कि किसान बालासियुस डुंगडुंग का लगभग एक एकड़, अनिल डुंगडुंग एक एकड़ सहित कई किसानों के खेतो में लगे धान के फसलो को बर्बाद कर दिया। इधर किसानो के खेत में लगे धान के फसलो को बर्बाद करने से किसान काफी मायुस है। किसानों ने वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही साथ क्षेत्र से हाथियों के झूंड को भगाने की मांग की। इधर क्षेत्र में हाथियों के आ धमकने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...