हजारीबाग, जुलाई 18 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। सिकरी गांव में सोलह जुलाई को हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया था। जिसमें कई किसानों के फसलों को रौंद दिया और घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित लोगों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। कंडबेरवा स्थित सिकरी निवासी तारा देवी पति स्वर्गीय धनेश्वर महतो तथा तुलसी महतो के घरों को पूरी तरह से तोड़कर ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे धान, मकई, मडुवा, चावल, गेहूं, गुड़ वगैरह सभी सामानों को खा गए। जिससे उक्त परिवार को रहने एवं खाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अंचलाधिकारी व वन विभाग से घर की मरम्मती एवं खाने-पीने की सामग्रियों की मांग की है। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण एवं रहने की उचित व्यवस्था हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...