हल्द्वानी, अगस्त 27 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। लालकुआं-पंतनगर के बीच इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टालने वाले लोको पायलट को 'मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने तीन कर्मचारियों को 'मैन ऑफ द मंथ घोषित कर नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इनमें इज्जतनगर मंडल के लोको पायलट (सवारी) विजय सिंह भी शामिल रहे। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार, 13 मई 2025 को गाड़ी संख्या 15161 का संचालन करते समय विजय सिंह ने पंतनगर-लालकुआं खंड के बीच ट्रेन की हेडलाइट में ट्रैक पार करते हाथियों के झुंड को देखा। उन्होंने तुरंत आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। झुंड के सुरक्षित पार होने के बाद ही गाड़ी को आगे बढ़ाया ग...