गिरडीह, नवम्बर 20 -- पचम्बा। लगभग तीस की संख्या में हाथियों का झुण्ड मंगलवार रात शहर के करीब तेलोडीह पहुंच गया। जहां कई धान खेत को रौंद दिया। कुछ आलू खेत को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं कुछ लोगों की दीवार भी तोड़ दी। हालांकि जिला वन पदाधिकारी मनीष तिवारी बांकुड़ा बंगाल से पहुंची टीम के साथ पूरी रात हाथी को गांव से दूर करने में लगे रहे। साथ में जेएमएम जिला युवा सचिव सह विधायक कल्पना सोरेन के प्रतिनिधि फरदिन इम्तियाज़ अहमद और कई अन्य जन प्रतिनिधि भी उस टीम के साथ लगातार लगे रहे और हाथियों को गांव से बाहर किया। इससे पहले हाथियों का झुड बड़कीटांड़ गांव में घुसा था। जहां कुछ लोगों के घर को तोड़ घर में रखे अनाज को चट कर गए। स्थानीय लोगों ने बताया हाथी की संख्या तीस से ज्यादा थी। जैसे ही हाथी आने की खबर मिली गांव मे दहशत फ़ैल गयी। बड़ी संख्या में लोग आग जल...