गिरडीह, मई 16 -- हाथियों के झुंड ने राजमनियां में जेठुआ फसल को किया बर्बाद विभाग की सक्रियता से नहीं हुआ जान-माल का नुकसान बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के कपिलो पंचायत अंतर्गत राजमनियां एवं पन्दना कला में बुधवार रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने लगभग 4 एकड़ में लगी जेठुआ फसल को बर्बाद कर दिया। जानकारी देते हुए प्रभारी वनपाल योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि 28 से 30 हाथियों का झुंड कोडरमा पपलो जंगल से राजमनियां गांव पहुंचकर जेठुआ फसल पर टूट पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंचकर हाथियों के झुंड को गांव से बाहर किया गया। बताया कि हाथियों का झुंड बहुत ही उग्र था। जिस वजह से टीम ने बहुत ही मश्क्कत करनी पड़ी। वन विभाग की टीम बुधवार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक मश्क्कत करनी पड़ी तब जाकर हाथियों को गांव से बाहर कर पाए। ...