हरिद्वार, सितम्बर 15 -- पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों का झुंड रविवार रात से सोमवार सुबह आठ बजे तक मिस्सरपुर कॉलोनी में डटा रहा। हाथियों ने खेतों और बगीचों में जमकर उत्पात मचाया और गन्ने की फसल बर्बाद कर डाली। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों गंगा पार के जंगलों से हाथियों के झुंड लगातार खेतों और आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं। मिस्सरपुर के साथ ही बहादरपुर जट, किशनपुर, गाड़ोवाली, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर और पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। हाथियों ने गन्ने की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। कई किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों का आरोप है कि वन विभाग केवल गश्त का दावा करता है, लेकिन हकीकत कुछ और...