गिरडीह, नवम्बर 10 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत ताराटांड़, चितनखारी, बेलाटांड़ और जमुनियाटांड़ में शनिवार रात 32 की संख्याओं में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। बता दें कि हाथियों के झुंड ने धान की फसल, आलू सहित अन्य फसलों को रौंद दिया। बताया कि हाथियों ने चानो महतो, बासदेव यादव, डालीया देवी, अनिया देवी के खेत में लगे धान फसल को पूरी तरह से चट कर गया। हाथियों का झुंड जैसे ही गांव में प्रवेश किया तो चितनखारी के एक युवक ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद वनकर्मी अन्नू सोरेन समेत दलबल के साथ ताराटांड़ गांव पहुंचकर हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की। वन विभाग के कर्मी अन्नू सोरेन ने बताया कि सूचना जैसे मिली हम दलबल के साथ गांव पहुंचे। सायरन, ढोल, पटाखा बजाने के बाद हाथियों को गांव से बाहर किया गया। अन्नू सोरेन ने बता...