लातेहार, जुलाई 6 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है। बीती रात हाथियों ने चेटर,मननडीह और जाला गांव में घुसकर दो घर एवं चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। साथ ही खेतों में लगे मक्का की फसल को पूरी तरह रौंद कर बर्बाद कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार खीरू गंझू,दामोदर गंझू एवं पनवा देवी ने वन विभाग व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। हाथियों के इस उत्पात में कई किसानों का फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है,जिससे उनका जीविकोपार्जन प्रभावित हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया नीलिमा तिर्की,पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव और वन विभाग के कर्मी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।...