हजारीबाग, सितम्बर 15 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ क्षेत्र में जंगली हाथियों के झुंड का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात्रि में झुंड से भटके जंगली हाथियों ने एक बार फिर तबाही मचाई। इस बार हाथियों ने हेठली बोदरा की पहाड़ी के पास स्थित एक बंद घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि वह घर नोखलाल पंडित का था। हालांकि घटना के समय उक्त घर में कोई नहीं था। वहीं, हाथियों ने सरयू यादव की बॉउंड्री को ध्वस्त करने के अलावा कन्हाय यादव, हरि यादव, रमेश यादव, महेश यादव आदि के खेतों में लहलहा रहे धान की फसलों को रौंद डाला। इससे किसानों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण हाथियों द्वारा लगातार हो रहे नुकसान के मद्देनजर वन विभाग से हाथियों को खदेड़े जाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि विष्णुगढ़ में बीते एक सप्ताह पूर्व 26 हाथियों के झुंड पहुंचा...