बिजनौर, नवम्बर 14 -- हाथियों के झुंड ने गांव रहमापुर में गन्ने के खेत में घुसकर जमकर उत्पात मचाया सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने किसानों की मदद से पटाखे छोड़कर हाथियों को वनों की ओर खदेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर और बेनीपुर के अधिकांश किसानों की कृषि भूमि साहूवाला वन क्षेत्र के वनों से सटी हुई है यहां पर ज्यादातर किसानों ने गन्ने की फसल उगाई हुई है गुरुवार की रात हाथियों का एक झुंड गन्ने की फसल में घुस आया। वहां पर गन्ने की रखवाली कर रहे किसानों ने हाथी आने की सूचना गांव इनायतपुर के जंगल में स्थित वन चौकी पर तैनात वन कर्मियों को दी। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और लाईट जलाकर व पटाखे छोड़कर हाथियों को गन्ने की फसल से वनों की ओर खदेड़ा। किसानों का कहना है कि हाथी गन्ने को खाने के साथ-साथ पैरों से रौंदकर बर्बाद कर रहे है जब भी किस...