लातेहार, जुलाई 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। वन क्षेत्र अंतर्गत घुटाम और चीरू गांव में सोमवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक दर्जन से ज्यादा किसान के खेत में लगे धान के बीड़ा फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। इस घटना के बाद घुटाम गांव के पीड़ित मो मुबारक,इशाक मियां,ब्रह्मदेव उरांव,अमानत मियां, रियासत मियां,गुलाम बारीक,चंद्रदेव राम,सुखदेव उरांव,रेयाज अहमद,फरीद मियां,जाकिर मियां एवं चीरू गांव के सफीक मियां,रविंद्र गंझू, रामजतन सिंह,रामकिशोर शाव,उमेश लाल समेत कई पीड़ित ने स्थानीय वन विभाग से हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द नियम संगत मुआवजा राशि भुगतान करने का मांग किया है ताकि हुए आर्थिक नुकसान से बच सके। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात्रि जंगली हाथियों के झुंड दोनों गांव में पहुंचकर एक दर्जन से ऊपर किसानों के खेत में लगे धान बीड़ा को...