कोडरमा, मार्च 12 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि. प्रखंड में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरु कर दिया है। सोमवार की देर रात हाथियों का झुंड जामू पंचायत के हरलाडीह गांव पंहुच कर जमकर उत्पात मचाते हुए खेतों में लगे फसलों को रौंद दिया। इस दौरान कृषक रज्जाक धोबी के खेत मे लगे छह कट्ठा में लगा गेंहू,बशीर धोबी के छह कट्ठा, भीम यादव के सात कट्ठा व युगेश्वर यादव के पांच कट्ठा में लगा गेंहू के फसल को रौंद दिया। खेतों को नुकसान पंहुचाने के बाद हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल की ओर रवाना हो गया। कृषकों ने बताया कि हाथियों के उत्पात से हर वर्ष किसानों को काफी नुकसान होता है अब किसान हाथियों के डर से खेती करने से कतराने लगे हैं। वहीं हाथियों के झुंड के बेरहवा जंगल में अपना डेरा जमाये रखने के कारण बेरहवा जंगल स्थित क्षेत्र के प्रशिद्ध कर्मा धाम मे...