कोडरमा, मई 13 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। हाथियों के झुंड ने सोमवार की शाम प्रखंड के बेरहवा जंगल स्थित प्रसिद्ध कर्मा बाबा धाम में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कर्मा धाम मंदिर के गेट को भी तोड़ने के साथ साथ एक झोपड़ी को भी पूरी तरह तहस नहस कर दिया। साथ ही वहां एक पेड़ को भी गिरा दिया। इसके अलावे मंदिर के आसपास भी कई जगहों पर आंशिक क्षति पंहुचाई है। हाथियों के उत्पात मे एक नील गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। कर्मा धाम पहुंचने वाले श्रद्धांलुओं मे काफी भय व्याप्त है। मालूम हो की कर्मा धाम बेरहवा जंगल के बीच में स्थित है और ये आस पास के क्षेत्र के अलावे हजारीबाग, गिरिडीह कोडरमा जिला के लोगों के आस्था का केंद्र है, जहां इन दिनों हजारों को संख्या में श्रद्धालु विवाह, मुंडन के साथ पूजा अर्चना के लिये पंहुचते है। वहीं हाथियों का झुंड भी कर्मा ब...