जमुई, नवम्बर 22 -- सोनो, निज संवाददाता झारखंड के जंगलों से भटकर चकाई के जंगलों से होते हुए हाथियों का एक बड़ा झुंड शुक्रवार देर शाम बटिया थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में प्रवेश कर काफी उत्पात मचाया है। बटिया थाना क्षेत्र के कटहराटांड गांव के जनजाति वहुल्य भूल्ला टोला में बीती रात ग्रामीणों ने हाथियों के समूह द्वारा मचाये गये तांडव का खौफनाक मंजर अपनी आँखों से देखा जिससे पूरे इलाके में डर व भय का माहौल कायम है। दर्जनों के सँख्या जंगली हाथियों का विशाल झुंड अचानक गांव में घुस आया और कई कच्चे मकानों को निशाना बनाते हुए बुरी तरह रौंद डाला। देर शाम शुरू हुआ हाथियों का यह उत्पात देर रात तक जारी रहा इस दौरान ग्रामीण अपनी जान माल की रक्षा के लिए इधर उधर छिपे रहे। हाथियों का झुंड सबसे पहले गाँव के विष्णुदेव भुल्ला, बीरेंद्र भुल्ला और गोविंदर भुल्...