लातेहार, अगस्त 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। मृतक की पहचान तासू गांव निवासी विनय भुर्इयां (47) के रूप में हुई हैं। ग्रामीणों के अनुसार विनय भुर्इयां अपने नवनिर्मित मकान पर सो रहा था। इसी बाद अपने घर के पास एकाएक हाथी के चिंघाड़ सुनकर वह उठ गया। इस दौरान हाथी ने उसके घर को भी तोड़ने का प्रयास किया। ऐसी स्तिथि में विनय अपना जान बचाने के लिए अपने पुराने मकान की ओर जाने का प्रयास किया। इसी दौरान जंगली हाथी ने उसे अपने चपेट में लेते हुए पटक कर मार डाला। उधर घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। इधर, घटना के बाद रेंजर नंदकुमार महतो मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि 40 हजार रू उपलब्ध करायी। उ...