हजारीबाग, सितम्बर 3 -- चरही, प्रतिनिधि। प्रखंड की आंगों पंचायत में बीते सोमवार कि देर शाम को ही 28 जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस आए। ग्रामीण हाथियों के डर से रात भर भय के माहौल में रहे। सबसे पहले हाथियों का झुंड पोटमो गांव पहुंचा। वहां रात में धान के फसल को रौंदते हुए लोठे गांव पहुंचा। यहां पर भी हाथियों ने कई धान के खेत को नष्ट कर दिया। हाथियों ने किमो में दो लोगों के घर को भी ध्वस्त कर दिया। मंगलवार कि सुबह हाथियों का झुंड चुरचू के करगी जंगल होते हुए कजरी जंगल के आंबा नाला में पहुंच चुके थे। हाथियों के द्वारा अभी तक किसी के जान-माल नुकसान होने कि कोई खबर नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...