लातेहार, नवम्बर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला रेंज के ग्राम लुकुमखाड़ स्थित बीचडाड़ी नामक स्थल से बीते बुधवार को एक मृत हाथी के बच्चे का शव बरामद होने के बाद जंगली हाथियों की झुंड उक्त बच्चे को बेचैनी से खोजने में जुटी है। इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात जंगली हाथियों का झुंड जोरों का चिंघाड़ लगाते हुए पार्क की जंगल से लुकुमखाड़ की जंगलों में पहुंचे हैं। उन हाथियों के आक्रामक तेवर से कभी भी कोई व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना बन गई है। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार की रात हाथियों की चिंघाड़ इस कदर थी कि रात में लोगों की नींद हराम हो गई। लोगों को रतजगा करना पड़ा। नतीजतन लुकुमखाड़ समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। इधर मामले में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू ने कहा कि लोगों को घबराने की थोड़ी सी भी जरूरत नहीं ह...