रुद्रपुर, दिसम्बर 14 -- खटीमा, संवाददाता। हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेंज अधिकारी किलपुरा मनोज कुमार पांडे के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने रविवार को खेतलसंडा मुस्ताजर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्रामीणों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने के उपायों की जानकारी दी गई। टीम ने ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से जंगल न जाने की हिदायत दी और जंगल में प्रवेश करते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा करने और इस कार्य में वन विभाग का सहयोग करने का आग्रह किया गया। वन विभाग ने बताया कि किलपुरा रेंज में हाथियों की संख्या अधिक है। ग्रामीण अक्सर जानवरों के लिए चारा और चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेने जंगल जाते हैं, जिससे उनके हाथियों के संपर्क में आने का खतरा बना रहता है। वर्तमा...