लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, हिन्दुस्तान टीम। लोहरदगा में जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित कुडू और कैरो प्रखंड के डेढ़ सौ से अधिक लोगों को रविवार को वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि का चेक दिया गया। कुडू के वन विभाग विश्रामागार में रविवार को प्रभारी वनपाल विपीन टोप्पो ने दोनों प्रखंड के विभिन्न गांवों के प्रभावितों को मुआवजा का भुगतान किया। वनपाल ने बताया कि हाथियों द्वारा जिनका घर और फसलों को नुकसान पहुंचाया गया, वैसे 50 ग्रामीणों को चेक के माध्यम से और 100 लोगों को मुआवजा राशि खाता में ट्रांसफर किया गया है। शेष बचे प्रभावितों को भी मुआवजा की राशि जल्द मिलेगी। वनपाल ने ग्रामीणों से हाथियों से छेड़ छाड़ न करने, दूरी बनाकर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। इस मौके पर वनरक्षी गौतम राम, पंकज सिंह, सुमित कुमार, प्रवीण आदि मौजूद थे। लोहरदग...