कोडरमा, मई 15 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बेरहवा जंगल से सटे गांवों में हाथियों के झुंड द्वारा लगातार मचाये जा रहे उत्पात से ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है। हाथियों का झुंड प्रतिदिन किसी न किसी गांवों में जाकर जमकर उत्पात मचाते हुए वहां लगे फसलों को भी बर्बाद कर रहा है और कई नुकसान पहुंचा रहा है। बुधवार की रात हाथियों का झुंड बेरहवा जंगल से सटे पपलो गांव पहुंचा व वहां उत्क्रमित मीडिल स्कूल पपलो में उत्पात मचाते हुए स्कूल के तीन गेट व एक खिड़की को तोड़ दिया। साथ ही उक्त कमरे में बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए लगभग डेढ़ क्विंटल चावल को भी चट कर गए। ग्रामीणों ने लूप व पटाखे जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति ने वन प्रमंडल पदाधिकारी लिखित आवेदन भी दिया है। मालूम हो की हाथियों का झुंड इन दिनों ...