रामगढ़, सितम्बर 2 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला वन क्षेत्र के चौपादारू जंगल के पास हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए हनी बी साउंड एमप्लीफायर मशीन को किसी ने चोरी कर ली है। इस संबंध में वन कर्मी दिपक कुमार दास ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वनकर्मी ने बताया कि मधुमक्खी ध्वनि प्रवर्धक एक ऐसा यंत्र है, जिसकी आवाज़ से हाथी दूर भागते थे। पूरे झारखंड पहली बार गोला वन क्षेत्र में अलग अलग जगहों में कुल आठ मशीन लगाया गया है। एक मशीन की किमत लगभग 40 हजार रुपए है। अज्ञात चोरों ने बीती रात चोपादारु जंगल में लगे दो मशीन की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि मधुमक्खी ध्वनि प्रवर्धक यंत्र मधुमक्खियों की आवाज़ को प्रवर्धित करने वाला एक उपकरण है। इसमें मोबाइल सिम लगा रहता है। सिम में कॉल करने पर भिनभिनाहट उत्पन्न करता है। इस मशीन का...