लोहरदगा, मई 6 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं। भंडरा प्रखंड के कुम्हरिया गांव में पिछले सप्ताह भर से हाथी डेरा जमाये बैठा है। रोज ही फसल और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग हाथी के आतंक के साये में जीने को विवश में हैं। सोमवार की रात हाथी ने दो परिवार का खपरैल घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके अलावे क्षेत्र के अन्य घरों को भी हाथी ने ध्वस्त किया और फसलों को नुकसान पहुंचाया। इससे त्रस्त ग्रामीणों व पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को राहत व मुआवजे की मांग को लेकर भंडरा- अकाशी सड़क को पांच घंटे तक जाम कर दिया गया। इससे आवागमन बाधित रहा। बीती रात कुम्हरिया मे हाथी ने गांव के सुरेन्द्र महली व महावीर लोहरा के घर को ध्वस्त कर दिया। घटना के समय परिवार के लोग घर में ही सोये हुए थे। हाथी को देख समय रहते वे बाहर निकल कर ...