गढ़वा, सितम्बर 7 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बेता पंचायत सचिवालय में शनिवार को पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में पांच गांवों के ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में मुख्य रूप से जंगली हाथियों के आतंक से निजात पाने के लिए विशेष चर्चा की गई। बैठक में वन विभाग के सभी पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। ग्रामीणों में हाथियों के आतंक को लेकर काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने निजात नहीं मिलने पर आत्मदाह तक की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पिछले एक वर्ष से रात को कभी सो नहीं पा रहे हैं। हमेशा डर बना हुआ रहता है कि कब किधर से हाथी आ जाए और लोगों की जान ले ले। जान माल का नुकसान तो हो ही रहा है जंगल किनारे वाले गांव जंगली हाथियों के डर से अब खेती करना भी छोड़ दिए हैं। किसान कर्ज वगैरह...