देहरादून, नवम्बर 28 -- ऋषिकेश। वन विभाग की थाना रेंज से होकर गुजरने वाले ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर अब खाई खुदान का कार्य शुक्रवार तड़के से शुरू कर दिया गया है। बीते गुरुवार को हुई 12 साल के बच्चे की हाथी के हमले में मौत के बाद वन विभाग हरकत में आया है। वन कर्मियों की टीम में लगातार जंगल से सटे इलाकों में चेतावनी भी अनाउंसमेंट से जारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...