जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन की चपेट में हाथियों की मौत के बाद रेलवे और वन विभाग सतर्क हो गए हैं। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से गुजरने वाली रेललाइनों पर हाथियों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त प्रयास तेज किए गए हैं। सोमवार को खड़गपुर मंडल के रेल अधिकारियों और पश्चिम बंगाल वन विभाग के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों की पहचान और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने पर सहमति बनी। बताया जाता है कि खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की रेललाइनों पर 2017 से अबतक आधा दर्जन से अधिक हाथियों की ट्रेन से टकराकर मौत हो चुकी है। चक्रधरपुर मंडल में हालिया घटना के बाद खड़गपुर मंडल और बंगाल वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। झारग्राम, गिधनी, बालेश्वर, भंजपुर, चाकुलिय...