सिमडेगा, जुलाई 16 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हुरदा और बांकी क्षेत्र में मंगलवार की रात हाथियों की धमक ने ग्रामीणों की नींद गायब कर दी। बारिश के बीच हाथियों के गांव में आ घुसने से ग्रामीण दहशत में नजर आए। हाथियों के उत्पात से बचने के लिए ग्रामीणों ने मशाल जलाकर दहशत में किसी तरह रात काटी। मशाल के कारण हाथी भी जंगलों की ओर चले गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि खेती बारी के मौसम में हाथियो के आ जाने से फसल बर्बाद कर दिए जाने का डर सता रहा है। साथ ही साथ हाथियों के उत्पात से जान माल के नुकसान की भी संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...