कोडरमा, अप्रैल 15 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से 32 हाथियों की झुंड डेरा डाले हुए हैं। क्षेत्र में जम कर तबाही भी मचा रहे हैं। इससे किसानों के बागवानी,फसल और घर में रखे अनाज को निशाना बना रहे हैं। इसी प्रकार से सोमवार की रात करीब नौ बजे प्रखंड के विभिन्न गांवों में भी जम कर उत्पात मचाया है। इस दौरान हाथियों ने बरमसिया जंगल की ओर से लोहाडंडा की तरफ विचरण करते हुए देखा गया। यहां से ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने हाथियों को आग जलाकर और पटाखा फोड़कर खदेड़ा। इसके बाद हाथियों की झुंड खेसकरी की ओर पहुंच गए। बाद में हाथी की झुंड दो गुट में बट गए, जिससे इलाके में और भय का माहौल बन गया। हाथियों के आने के बाद लोहाडंडा, खेसकरी, कटहाडीह की ओर अफरा- तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच खेसकरी मोड के पास हाथियों की झुंड ने अरमान खान, पिता...