आदित्यपुर, जनवरी 9 -- चांडिल, संवाददाता। जंगली हाथियों के द्वारा जानमाल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह बातें विस्थापित मुक्ति वाहिनी नेता नारायण गोप ने गुरुवार को चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल पर कही। उन्होंने कहा कि हाथियों की आवाजाही रास्ते पर फैक्ट्री और कंक्रीट का निर्माण होने से हाथियों का भटकाव हो रहा है। जिस कारण हाथी हिंसक होते जा रहे हैं। गोप ने कहा कि क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। जिस कारण हाथी गांव की ओर रूख कर रहे हैं। वन विभाग पटाखा बांट कर पल्ला झाड़ रहा है। वन विभाग हाथियों द्वारा किए जा रहे जानमाल नुकसान पर अंकुश नहीं लगाती है तो विस्थापित मुक्ति वाहिनी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रेसवार्ता में श्यामल माडी, वासुदेव आदित्यदेव, ईश्वर गोप आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...