जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने हाथियों की आवाजाही और कुहासे का हवाला देते हुए चौथी बार टाटानगर से गुवा, बड़बिल, चक्रधरपुर और राउरकेला रूट की लोकल ट्रेनों का परिचालन 25 से 28 दिसंबर तक रद्द कर दिया है। इसके तहत चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू, हटिया-झारसुगुड़ा मेमू, बड़ाबम्बो-बरसुआं मेमू और राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू समेत आठ जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी हुआ है। लोकल ट्रेनों के रद्द होने से कोल्हान और ओडिशा के छोटे स्टेशनों के ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी होगी। स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से बिलासपुर और हटिया एक्सप्रेस पहले ही 7 जनवरी तक रद्द हैं। वहीं, इतवारी एक्सप्रेस को रेलवे दिन बदलकर रद्द कर रहा है। मालूम हो कि हाथियों की मौजूदगी का हवाल...