देहरादून, सितम्बर 26 -- हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का घूमना आम हो रहा है। शुक्रवार की सुबह जमालपुर कलां रेलवे क्रॉसिंग पर तीन हाथियों का झुंड चहेलकदमी करता हुआ नजर आया। सीतापुर की कॉलोनी से निकालकर तीन हाथियों के झुंड ने रेलवे क्रॉसिंग को पार किया और जमालपुर की दूसरी कॉलोनी में घुस गया। इस दौरान इन हाथियों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि रेलवे लाइन के पास हाथियों का जाना हादसे को दावत दे रहा है। 2 साल पहले भी एक जंगली हाथी की जमालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से टकराकर मौत हो चुकी है। स्थानीय लोग वन विभाग से जंगली हाथियों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...