घाटशिला, जनवरी 31 -- चाकुलिया प्रखंड में इन दिनों हाथियों का उपद्रव जारी है। भोजन की तलाश में हाथी भटक रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इन दोनों हाथियों के निशाने पर खजूर और केला के पेड़ हैं। हाथी खजूर और केला के पेड़ों को तोड़कर तना का माज खा रहे हैं। जिस घर के आसपास केला के पेड़ हैं, वहां हाथी उपद्रव मचा रहे हैं। विगत रात्रि चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित दीघी गांव के उलडीह टोला में एक हाथी घुस आया। हाथी ने लव नस्कर के बागान में लगे केला के कई पेड़ों को तोड़ दिया और उसका माज खाया। हाथी ने आसपास के इलाके में खजूर के कई पेड़ों को भी तोड़ डाला और तना के माज को खाया। विदित हो कि खजूर पेड़ के तना का माज इस मौसम में हाथियों का प्रमुख भोजन बना है। हाथी खजूर के पेड़ को पैर से तोड़ते हैं। फिर पैर से दबाकर तना को फाड़ते हैं और उसके सफे...