देहरादून, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार। जंगल से निकल कर रिहायशी इलाकों में हाथियों का झुंड पहुंच रहा है। मिस्सरपुर ग्राम में रोजाना रात के समय हाथी घुम रहे हैं। शनिवार देर रात हाथियों ने सड़कों पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की। सड़क पर खड़ी एक कार को भी क्षतिग्रस्त किया। हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हाथियों की दस्तक से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...