चक्रधरपुर, नवम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा डी-केबिन के आसपास यार्ड लाइन के निकट तीसरे दिन भी रात्रि में ट्रेनों का परिचालन 30 किलोमीटर की स्पीड से हुआ। इसकी मुख्य वजह है कि बंडामुंडा डी-केबिन के पास तीसरे दिन भी हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास ही घूमते नजर आए। हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास के इलाकों में होने के कारण रेलवे की ओर से एहतियातन ट्रेनों की स्पीड नियंत्रित कर दी गई और ट्रेनों की स्पीड 30 किलोमीटर के साथ हॉर्न बजाते हुए परिचालन किया गया। वहीं वन विभाग की टीम रविवार को भी बंडामुंडा डी-केबिन के आसपास के इलाकों में भ्रमण कर रहे हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि बंडामुंडा डी-केबिन के पास दो हाथियों का झुंड घूम रहा है। जिसमें एक झुंड में 11 और दूसरे झुंड में 22 हाथी शामिल हैं...