गढ़वा, अगस्त 29 -- रंका, प्रतिनिधि। प्रखंड के बांदू गांव में गुरुवार रात हाथियों ने उत्पात मचाया। गांव पहुंचे हाथियों ने स्थानीय निवासी सुरेंद्र राम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखा मकई, गेहूं,चावल, आलू हाथी खा गए। वहीं जो बचा उसे बर्बाद कर दिया। हाथियों के गांव पहुंचने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित होकर भगाया। गांव में हाथियों का झुंड देखकर किसान दशहत में रहे। रातभर लोग पहरा देते रहे। गांव में हाथियों के उत्पात की जानकारी वन विभाग को भी दिया गया। सूचना के बाद भी वन विभाग का न को पदाधिकारी पहुंचा न ही कर्मचारी। उससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित परिवार को विभाग नुकसान का आकलन कर मुआवजा दे। किसानों ने कहा कि आए दिन हाथी मकान और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे। विभाग हाथियों को खदेड़ने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा...